पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल व मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा/झारखंड: बैठक में मतदान केंद्रों का युक्तिकरण से संबंधित विषयों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में बताया गया कि चुनाव आयोग के निर्देश के तहत सभी मतदान केंद्रों का समीक्षा किया जाएगा तथा जिन मतदान केंद्रों पर 1200 से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं, वहां सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए मतदान केंद्र का गठन किया जाएगा। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना और मतदान प्रक्रिया को सुचारू एवं पारदर्शी बनाना है। अभियान के तहत पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे, साथ ही त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को ठीक भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एक परिवार के सभी सदस्यों का मतदान केंद्र एक जगह ही रहे। बैठक में बताया गया कि जिला अंतर्गत अभी वर्तमान में कुल 1284 मतदान केंद्र हैं तथा 109 नए मतदान केंद्र के गठन का प्रस्ताव है। इस क्रम में उपायुक्त के द्वारा सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को संबंधित सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, साथ ही सभी प्रतिनिधियों से अपने-अपने स्तर से अभियान के संदर्भ में जागरूकता फैलाने और क्षेत्र के मतदाताओं को इस प्रक्रिया में भाग लेने हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया गया।उक्त बैठक में अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकेट्टा, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री श्रुति राजलक्ष्मी, सदर चाईबासा अनुमंडल पदाधिकारी श्री संदीप अनुराग, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी श्री महेंद्र छोटन उरांव सहित कांग्रेस से श्री त्रिशानु राय, भाजपा से श्री रंजन प्रसाद, झामुमो के श्री इकबाल अहमद, बसपा के श्री जेम्स हेंब्रम तथा राजद से श्री आफताब आलम उपस्थित रहे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल व मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक ।

सावधान ! घाटशिला महाविद्यालय में रैगिंग करने वाले छात्रों की अब खैर नहीं, चलेगा अनुशासनात्मक कार्रवाई का मजबूत चाबुक, रैगिंग के खिलाफ चलाया गया जागरूकता मुहिम, महाविद्यालय परिसर में किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी हो, तत्काल मुझे सूचित दे- प्राचार्य डॉ० पी. के. गुप्ता।

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल व मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक ।

सावधान ! घाटशिला महाविद्यालय में रैगिंग करने वाले छात्रों की अब खैर नहीं, चलेगा अनुशासनात्मक कार्रवाई का मजबूत चाबुक, रैगिंग के खिलाफ चलाया गया जागरूकता मुहिम, महाविद्यालय परिसर में किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी हो, तत्काल मुझे सूचित दे- प्राचार्य डॉ० पी. के. गुप्ता।