घाटशिला: आज घाटशिला महाविद्यालय परिसर में यू जी सी और विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार रैगिंग के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। परिसर और क्लास रूम में विद्यार्थियों को इकट्ठा कर रैगिंग जैसे कुत्सित मानसिकता अमानवीय व्यवहार के बारे में विस्तृत रूप से छात्रों को जानकारियां दी गई।
सभी विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया कि कोई भी विद्यार्थी रैगिंग, टीजिंग या किसी भी प्रकार के ऐसे कार्य ना करे जिससे साथी विद्यार्थियों के सम्मान को ठेस पहुंचे। किसी भी विद्यार्थी के साथ इस तरह का कुत्सित व्यवहार भी यदि किया जाएगा तो तत्काल इसकी सूचना महाविद्यालय के एंटी रैगिंग सेल या प्राचार्य को अविलंब दें। उसपर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
प्राचार्य डॉ. पी. के. गुप्ता एवं कैंपस इंचार्ज प्रो. इंदल पासवान ने उपस्थित विद्यार्थियों को रैगिंग के किसी भी तरह की गतिविधियों में शामिल नहीं होने की शपथ दिलाई। और साथ यह भी शपथ दिलाया कि यदि इस तरह की कोई भी घटना परिसर में हो तो इसकी सूचना तत्काल पदाधिकारी को दें।
जागरूकता अभियान में प्रो. विकाश मुंडा, डॉ. मो0 सज्जाद, प्रो. सोमा सिंह, डॉ. संजेश तिवारी, डॉ. कन्हाई बारिक, डॉ. सींगो सोरेन, डॉ. चिरंतन महतो, समीर कुमार रॉय, मल्लिका शर्मा, सोनल पटनायक, खुदीराम हांसदा, सपना आस आदि लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
