घाटशिला: जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू नें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर दो टीबी मरीज को गोद लिया . अनुमंडल अस्पताल घाटशिला के प्रभारी डॉ आरएन सोरेन की उपस्थिति मे जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने इस नेक कार्य की शुरुआत बाघुड़िया गाँव के लाछुराम मुर्मू और चंद्ररेखा गाँव के अनिल कैबर्तो को आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराकर शुभारंभ की.
श्रीमती मुर्मू नें कहा कि दोनों मरीज को स्वस्थ होने तक हरसंभव सुविधा मुहैया करायी जायेगी. पूर्व मे भी मरीज को गोद लेकर सुविधा दी गयी थी.
यह अभियान प्रति वर्ष जारी रहेगा. इस मौके पर सरोज साव, उत्तम राणा, उपेंद्र नामाता, सूमोंतो खामराय, हराधन राना, सरबिंदु नामाता समेत अनेकों लोग उपस्थिति के साक्षात गवाह बनते हुए जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू को तहे दिल से इस नेक और पुनित कार्य के लिए ढेर सारा आशीर्वाद भी दिया।
