उमेश कांत गिरि
घाटशिला
घाटशिला पंचायत के अंतर्गत अमाईनगर गांव में विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर समाजसेवी संस्था “प्रणाम घाटशिला” द्वारा लगभग 100 ज़रूरतमंद महिलाओं को नई साड़ियाँ बाँटी गई।
साड़ियां पाकर महिलाओं की आंखें और चेहरे खुशियों से चमक उठी। इस नेक कार्य के लिए सभी महिलाओं ने संस्था के सदस्यों को आशीर्वाद देते हुए धन्यवाद भी दिया। इस साड़ी वितरण कार्यक्रम में अमलान राय, अल्पना चटर्जी, विजय तलपात्रा, अनुसूईया सिन्हा, अजीत कुमार सिंह के अलावे बैंगलुरु (कर्नाटक), से मानव राय ने आर्थिक सहयोग में उल्लेखनीय योगदान दिया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में घाटशिला पंचायत के मुखिया प्रफुल्ल हांसदा, अमलान राय, बिमल सिंह, अजीत सिंह,अजय चक्रवर्ती का योगदान बेहद सराहनीय रहा।
