मुसाबनी
प्रखंड के शिवलाल प्लस टू हाई स्कूल में गुरुवार को जिला की आयुष डॉक्टर अनामिका कुमारी द्वारा विद्यालय के 11वीं एवं 12वीं की छात्राओं की मेडिकल काउंसलिंग की गई। जिसमें इन्हें माहवारी की जटिलताओं एवं समस्याओं के साथ ही उनके निदान के बारे में भी जानकारियां दी गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए डॉक्टर अनामिका कुमारी ने कहा कि वैसी छात्राएं जिनकी अभी माहवारी प्रारंभ हुई है इन्हें इसकी विस्तृत जानकारी होना अति आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि यह एक जटिल शारीरिक प्रक्रिया है जिसमें माहवारी का देर से होना, माहवारी का जल्दी होना एक क्रिया है। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। यह शारीरिक बदलाव एवं हार्मोन पर निर्भर करता है की माहवारी का समय कैसा होगा।