Search
Close this search box.

मुसाबनी थाना में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक,सरकार के गाईड लाईन के अनुसार पूजा मनाने का किया गया आग्रह।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुसाबनी/पूर्वी सिंहभूम

पूर्वी सिंहभूम जिले के मूसाबनी थाना में  आगामी दुर्गापूजा पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला सुनील चंद्र,मुसाबनी बीडीओ पुष्कर सिंह मुंडा, मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत, सीओ ऋषिकेश मरांडी, प्रभारी थाना प्रभारी सहित शांति समिति एवं विभिन्न दुर्गा पूजा कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित हुए।

मुसाबनी थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक में उपस्थित प्रशासनिक पदाधिकारी और गणमान्य लोग|

आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से मुसाबनी थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। सभी सदस्यों ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की बात कही अधिकारियों द्वारा सभी पूजा समिति के पदधारी एवं सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया गया कि सरकार द्वारा जारी गाईडलाइन के तहत दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाना है।
दुर्गा पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने, अश्लील एवं फूहर गाना नहीं बजाने के साथ-साथ पंडाल में माँ के दर्शन को पुरुष एवं महिला के लिए बैरिकेट के साथ अलग-अलग गेट बनवाने, अलग-अलग महिला पुरुष वालंटियर रखने एवं आई कार्ड बनाकर थाना प्रभारी से एप्रूव्ड कराने पर सहमति हुई। इसके अलावा पंडाल में किसी प्रकार का नशा का सेवन करने वाला वोलेंटियर को ना रखा जाय।इस पर नजर रखी जाएगी।पंडाल के बाहर डस्टबिन रखने पर भी जोर दिया गया। विभिन्न पूजा पंडालों में विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस पैनी नजर रखेगी। हर पूजा पंडालों में अधिकारी के साथ पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। दंडाधिकारी खुद इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। इस अवसर पर डीएसपी मुसाबनी संदीप भगत ने कहा कि दुर्गा पूजा समिति एवं शांति समिति आपस में सामंजस्य बनाकर प्रशासन के संपर्क में रहेंगे। किसी प्रकार की गलत गतिविधि पर तत्काल सूचित करेंगे। इसके अलावा दुर्गा पूजा समिति को पंडाल के आसपास साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, लाइट, पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, शत्रुघ्न प्रसाद, जयंत घोष, चौधरी उमेश सिंह, हर्ष पोद्दार, सत्या तिवारी, नसीम बक्स,अरविंद यादव, हिमांशु पात्रो, हिदायत हुसैन, मरियम राय चौधरी, बादल लामा, जसवीर कालिंदी, मानस नमाता,शिबू भगत,राजाराम बौधुक,परेश चंद्र मन्ना,स्वपन मदीना,अतुल पाल सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें