जमशेदपुर..
महिला और पुरुषों ने सावित्रीबाई फुले की तस्वीर पुष्प अर्पित किया और बच्चों के बीच में मिठाइयां बाटी और धूमधाम से मनाया l कुछ बच्चियों के द्वारा नृत्य संगीत भी की गई l जिसका संचालन मनीफीट रजक समाज के सचिव राजकुमार रजक के द्वारा किया गया । जिनमें मुख्यअतिथि के रूप में महिला समिति के अनुराधा चौधरी,आशा देवी, राखी,पूनम एवं अन्य समाज के महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया l