
जमशेदपुर: जमशेदपुर महानगर कार्य समिति सदस्य सह परसुडीह मंडल के प्रभारी आलोक वाजपेई ने कहा कि 22 अप्रैल को जिस तरह से कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से आए आतंकवादियों के द्वारा जो कायराना हरकत करते हुए 27 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी, और कहा था मोदी जी को बता देना और इस घटना के बाद पूरे भारत में आतंकवादियों के खिलाफ काफ़ी आक्रोश था और जनता चाहती थी कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री इस घटना में जो आतंकवादी संगठन में शामिल हैं और उनके आकाओ को संरक्षण देता है उन पर कठोर कार्रवाई की करें ।वैसे देश के जांबाज सैनिकों ने जो पराक्रम दिखाया पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर जाकर आतंकवादियों के 9 ठिकानों को नाश्तेनाबूत कर दिया और 100 से ज्यादा लोगों को मार गिराया । इसमें आतंकवादी सईद हाफिज के परिवार से 14 लोग शामिल है, इस घटना के बाद भारत में खुशी का माहौल देखा जा रहा है खासकर उन शहीदों के परिवार में जिन्होंने अपना बेटा खोया अपने पति को खोया, भारत के 140 करोड जनता दिल से मोदी जी के साथ हैं और उनके हर फैसला में उनके साथ रहेंगे यह बदलता हुआ भारत है, ऑपरेशन सिंदूर की धमक पूरा विश्व ने देखा, यह बदलता हुआ भारत है ।
