टायो कॉलोनी के जर्जर फ्लैट का एक हिस्सा गिरा, समय रहते फ्लैट में रहने वाले 7 परिवार के लोग भागकर बचाई जान, बड़ा हादसा टला l

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सरायकेला

जिला के गम्हरिया प्रखंड स्थित टायो कॉलोनी के ई-टाइप सेकंड फ्लैट का अगला हिस्सा सोमवार को पूरी तरह से ढह गया।

गनीमत रही कि इससे पहले दीवारें टूटकर गिरने लगीं, जिससे वहां रहने वाले लोग सतर्क हो गए और समय रहते अपने सामान को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर चले गए। फ्लैट के निवासियों ने बताया कि यह निर्माण बिना पिलर के किया गया था और यह वर्षों पुराना है। लंबे समय से फ्लैट की स्थिति काफी जर्जर हो गई थी। इसको लेकर निवासियों ने कई बार कंपनी प्रबंधन से शिकायत की, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। फ्लैट के निवासियों का कहना है कि यदि समय रहते हम बाहर नहीं निकले होते, तो आज बड़ी अनहोनी हो सकती थी। लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए जरूरी सामान लेकर तुरंत फ्लैट खाली कर दिया। हालांकि कुछ लोगों के घर का सामान अभी भी मलबे में दबा हुआ है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और कंपनी प्रबंधन से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि फ्लैट की जर्जर स्थिति को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो। फिलहाल स्थानीय प्रशासन घटना की जांच कर रहा है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है कि इस तरह की घटनाएं फिर न हों।

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें