
जमशेदपुर : बिरसानगर थाना अंतर्गत बारीडीह बाजार में अवस्थित देवराज मेडिकल के दिव्यांग संचालक के साथ दुकान मालिक ने अपने गुर्गों के साथ मारपीट कर दुकान के समान को बाहर निकाल फेंकने का मामला सामने आया है। पीड़ित दिव्यांग निर्मलेंदु मिर्धा ने जानकारी देते हुए बताया कि 2011 से मेडिकल दुकान चला रहे हैं, दुकान लेते समय दुकान मालिक पंकज कच्छप ने 80 हजार रुपए एडवांस के तौर पर जमा भी लिए, लेकिन फरवरी माह में अचानक पंकज ने दुकान खाली करने को कहा जिस पर उन्होंने 15 वर्षों से दुकान चलाने का हवाला देते हुए दुकान खाली नहीं करने की बात कही, जिसे लेकर लगातार दुकान मालिक द्वारा दवाब दिया जा रहा था, जिस वजह से निर्मलेंदु ने अप्रैल माह में कोर्ट में केस फाइल कर दी। जिससे नाराज होकर पंकज कच्छप ने गुरुवार को 20-25 लोगों के साथ दोपहर 1 बजे दुकान पहुंचे और बिना कुछ कहे दुकान में तोड़फोड़ करने लगे और उसे दुकान के समीप मैरिज हॉल में लेकर गए जहां उसके साथ मारपीट करते हुए सादे कागज में हस्ताक्षर करवा लिए, उसके बाद दुकान में रखें फर्नीचर और दवाओं को दुकान के बाहर निकाल दिया,वहीं कुछ सामानों को उसके घर पहुंचा दिया तो कुछ सामानों को दूसरे जगह फेंक कर चल गए ।
जिससे 30 लाख मूल्य का समान का नुकसान हुआ है जिसमें पेमेंट के लिए रखे एक लाख नगद भी नदारत है संभवत पंकज उस पैसे को अपने साथ लेते गए। घटना के बाद पीड़ित ने बिरसानगर थाना में पंकज के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, वहीं पुलिस शिकायत के आलोक में पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
