पतरातू के निजी डेंटल क्लीनिक में इलाज कराने गई नाबालिग के साथ में डॉक्टर ने किया छेड़छाड़

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पतरातू : पतरातू के निजी डेंटल क्लीनिक में इलाज कराने गई नाबालिक लड़की के साथ निजी क्लीनिक के चिकित्सक ने छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया है । इस मामले में पीड़ित लड़की ने पतरातू थाना में लिखित शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया है कि 30 अप्रैल को वो अपने मां के साथ पतरातू के सिद्धि विनायक डेंटल नामक क्लीनिक में इलाज करने गई थी ।इसी समय उसकी मां किसी काम से ग्रामीण बैंक चली गई ।इसी दौरान चिकित्सक ने अपने चेंबर में इलाज के बहाने बुलाया और स्टाफ को बाहर निकाल कर  प्राइवेट पार्ट को छूने लगे जब मैं चिल्लाई तो डॉक्टर ने मुझे धमकी दी कि अगर किसी को बताओगी तो बुरा अंजाम होगा ।पीड़ित लड़की द्वारा परिजनों को इस बात की सूचना दिए जाने के बाद परिजन 2 मई को क्लिनिक पहुंचकर चिकित्सक की जमकर पिटाई कर दी । जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है ।इधर पतरातू एसडीपीओ और थाना प्रभारी मामले की छानबीन कर रहे हैं। पीड़ित लड़की समेत चिकित्सक और क्लीनिक के स्टाफ से ब्यान लिया जा रहा है।

 

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।