
पतरातू : पतरातू के निजी डेंटल क्लीनिक में इलाज कराने गई नाबालिक लड़की के साथ निजी क्लीनिक के चिकित्सक ने छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया है । इस मामले में पीड़ित लड़की ने पतरातू थाना में लिखित शिकायत दी है। जिसमें उसने बताया है कि 30 अप्रैल को वो अपने मां के साथ पतरातू के सिद्धि विनायक डेंटल नामक क्लीनिक में इलाज करने गई थी ।इसी समय उसकी मां किसी काम से ग्रामीण बैंक चली गई ।इसी दौरान चिकित्सक ने अपने चेंबर में इलाज के बहाने बुलाया और स्टाफ को बाहर निकाल कर प्राइवेट पार्ट को छूने लगे जब मैं चिल्लाई तो डॉक्टर ने मुझे धमकी दी कि अगर किसी को बताओगी तो बुरा अंजाम होगा ।पीड़ित लड़की द्वारा परिजनों को इस बात की सूचना दिए जाने के बाद परिजन 2 मई को क्लिनिक पहुंचकर चिकित्सक की जमकर पिटाई कर दी । जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है ।
इधर पतरातू एसडीपीओ और थाना प्रभारी मामले की छानबीन कर रहे हैं। पीड़ित लड़की समेत चिकित्सक और क्लीनिक के स्टाफ से ब्यान लिया जा रहा है।
