
साहिबगंज : साहिबगंज शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके कॉलेज रोड स्थित चाणक्या होटल के सामने रविवार की रात अपराधियों ने इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में घुसकर दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. दुकानदार की पहचान संजीव कुमार साह उर्फ गुड्डू साह के रूप में हुई है. हत्या के विरोध में बाजार के दुकानदारों ने सोमवार को अपने प्रतिष्ठान स्वतः बंद रखी. हालांकि कुछ दुकानें खुली थीं लेकिन सुबह लगभग 9:30 बजे कॉलेज रोड व्यवसायिक लोगो की अगुवाई में बाजार बंद की घोषणा कर दी गई। जिसके बाद कॉलेज रोड के छिटपुट खुले दुकानों को भी दुकानदारों ने बंद कर दिया। वहीं आक्रोशित लोगों ने मृतक के घर के समीप सुबह लगभग 11:40 बजे बांस-बल्ला लगा कर सड़क को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर थाना इंसपेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने वहां पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की। लेकिन लोगों ने शव के घर आने तक सड़क जाम रखने की बात कही। इसके पूर्व सुबह लगभग 10:50 बजे राजमहल के पूर्व विधायक अनंत ओझा पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। जहां रोते बिलखते पीड़ित परिजनों ने इंसाफ की मांग की। विधायक ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही कहा कि मंगलवार को भाजपा इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करेगी। इधर पूर्व विधायक ने सुबह 11:35 बजे सदर अस्पताल पहुंचकर शव के पोस्टमार्टम की जानकारी ली। साथ ही वहां मौजूद परिजनों को हौसला दिया। वहीं सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम व डिजिटल एक्सरे के बाद दोपहर लगभग 12:33 बजे मृतक का शव एम्बुलेंस से घर लाया गया। जिसके बाद वहां का माहौल करुणामयी हो गया।
वहीं स्थानीय लोगों ने वादे के अनुसार शव के घर पहुंचते ही सड़क जाम हटा लिया। इस बीच डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, रूपक सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन नगर थाना, जिरवाबाड़ी थाना, मुफ़स्सिल थाना, रिवर थाना, बरहरवा, कोटालपोखर, राजमहल, राधानगर थाना, तीनपहाड़ व मिर्जाचौकी के थाना प्रभारी भी मृतक के घर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इधर दोपहर 1:29 बजे मृतक के शव की अंतिम यात्रा निकाली। स्थानीय मुनिलाल शमशान घाट में मृतक के पुत्र ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी।
इधर सदर अस्पताल में सोमवार की सुबह लगभग 10:30 बजे संजीव उर्फ गुड्डू साह के शव का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड की तीन सदस्यीय टीम ने किया। टीम में डॉ तबरेज आलम, डॉ सचिन व डॉ राहुल वर्मा शामिल थे।वहीं पोस्टमार्टम के बाद दो ग़ोली लगने की शक में शव का डिजिटल एक्सरे भी कराया गया।
इधर साहिबगंज संथाल परगना आईजी कांति कुमार गड़देशी सोमवार को साहिबगंज पहुंचे। यहां उन्हें सर्किट हाउज़ में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान आईजी ने पुलिस पदाधिकारियों से दुकानदार हत्याकांड में चल रहे अनुसंधान की प्रगति की समीक्षा की। वहीं आईजी ने ईस्टर्न झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं कॉलेज रोड व्यवसायी संघ के शिष्टमंडल से मुलाकात की। इस दौरान दोनों संस्थाओं ने शहर में कानून व्यवस्था सुधार को लेकर आईजी को ज्ञापन भी सौंपा।वहीं संथाल परगना आईजी ने एक शिष्ठमंडल मंडल से मुलाकात की ।
