पाकिस्तानियों को झारखंड से खदेड़ने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे पूर्व सीएम रघुवर दास, निकाली रैली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर की ओर से सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में एक रैली का आयोजन किया गया, जो शहर के उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गई। सोमवार को निकली इस रैली में सांसद विद्युत वरण महतो भी शामिल हुए। इस मौके पर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा गया।रघुवर दास ने कहा कि पहलगाम घटना के बाद केंद्र सरकार ने देश में रह रहे वैध या अवैध पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का निर्देश दिया है। ऐसे में राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह झारखंड में पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित करे और उन्हें झारखंड ही नहीं देश से बाहर निकाला जाए। रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि वह पकिस्तानियों को चिन्हित कर बाहर निकालें।पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि झारखंड में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी घुसपैठ हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को बांग्लादेशी घुसपैठियों को भी राज्य से बाहर करना चाहिए। उन्होंने झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार घुसपैठियों को संरक्षण देने का काम कर रही है, जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने “पाकिस्तानी भारत छोड़ो” और “वंदे मातरम” के नारे लगाए। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें