पहलगाम हमले में फेलियर रहा इंटेलिजेंस : मल्लिकार्जुन खड़गे, संविधान बचाओ रैली में रांची पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची : राजधानी रांची स्थित पुराना विधानसभा मैदान में झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी की ओर से संविधान बचाव रैली का आयोजन किया गया। इस आयोजित रैली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की उपस्थिति मुख्य रूप से रही ,साथ ही कई राष्ट्रीय स्तर के कांग्रेसी वरीय नेता भी उपस्थित रहे ।मंचासिन सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान पूर्वक किया गया ।इस रैली में कांग्रेस जनों की सहभागिता भी बड़ी संख्या में देखी गई ।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में पहलगाम हमले को इंटेलिजेंस फैलियर बताया. केंद्र के पास आतंकी हमले पर खुफिया रिपोर्ट होने के बाद भी पहलगाम में अधिक सुरक्षा करने तैनात क्यों नहीं किए गए. उन्होंने कहा कि पहलगाम अटैक में भारत के कितने लोग मर गए क्या प्रधानमंत्री उनके मौत की जिम्मेदारी लेंगे.

वही जातिगत जनगणना के विषय पर अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जातिगत जनगणना को लेकर राहुल गांधी जी और कांग्रेस पार्टी ने मांग उठाई थी हमारी इस मांग पर नरेंद्र मोदी कहते थे कि यह लोग देश को बांटना चाहते हैं लेकिन अब खुद जाति का जनगणना करने को मजबूर हो गए हैं ।कांग्रेस पार्टी, देश के दलित आदिवासी वर्ग के लोग सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक और राजनीतिक न्याय के लिए लगातार संघर्षरत हैं क्योंकि वह देश की प्रगति में अपना योगदान देना चाहते है ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें