
रांची : राजधानी रांची के हरमू स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी कैंप कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के द्वारा संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया गया. जिसके माध्यम से केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के विषय बिंदुओं पर अपनी राजनीतिक प्रतिक्रिया व्यक्त की ।केंद्रीय महासचिव ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना हर घर शुद्ध पेयजल योजना 24 हजार 6 सौ 65 करोड़ 30 लाख का बना.इस पूरी योजना जिसमें केंद्र सरकार का 49.5% और राज्य सरकार का 55.5% राज्य सरकार का अंश था l इस योजना के शुरुआत के 5 सालों में झारखंड राज्य सरकार के द्वारा योजना को बढ़ाने का काम किया गया और लगभग 55% घरों तक योजना से लाभान्वित किया गया , परंतु केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना के अंशदान का भुगतान पूरी तरीके से राज्य सरकार को अब तक नहीं किया गया है ।
