रांची : झारखंड राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) की 91वीं त्रैमासिक बैठक आयोजित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची : आज प्रोजेक्ट भवन, रांची में झारखंड राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (SLBC) की 91वीं त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में झारखंड सरकार के माननीय वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, कृषि पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की विशेष रूप से मौजूद रहे.बैठक में मार्च 2025 तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बैंकों द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। प्राथमिकता क्षेत्र, कृषि, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME), ऋण वितरण तथा वित्तीय समावेशन जैसे विषयों पर विशेष चर्चा की गई ।इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राज्य के विकास और खास कर कृषि की उन्नति में बैंकों की अहम भूमिका है . उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष में KCC लोन का लक्ष्य 40 प्रतिशत से बढ़ा कर 60 प्रतिशत तक करने का प्रस्ताव रखा। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राज्य में गठबंधन वाली सरकार किसानों को 2 लाख रुपए तक की ऋण माफी का लाभ दे रही है . ऐसे में जरूरी है कि राज्य के ज्यादा से ज्यादा ज्यादा किसानों को KCC का लाभ मिल सके।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें