बागुनहातु में असामाजिक तत्वों घर में लगाई आग, कई सामान जलकर हुई खाक।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु में आगजनी की एक घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। रावण दहन स्थल के पास रहने वाली गीता नायक के घर में देर रात अचानक आग लग गई। परिवार के सदस्यों ने आशंका जताई है कि किसी असामाजिक तत्व ने घर में जानबूझकर आग लगाई है।घटना रात करीब 2:45 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित परिवार का कहना है कि किसी ने घर की खिड़की पर पत्थर फेंका, जिससे उनकी नींद खुल गई। जैसे ही वे बाहर निकले, देखा कि घर के आंगन में आग लगी हुई है। परिवार ने तत्परता दिखाते हुए कुएं से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग की चपेट में आकर तीन बाइक, एक स्कूटी, तीन साइकिल, सोफा सेट, कुर्सियां, कपड़े, जूते और शो-केस सहित कई जरूरी घरेलू सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। परिवार का आरोप है कि घटना की सूचना दमकल विभाग और स्थानीय थाना को कई बार फोन कर दी गई, लेकिन काफी देर तक कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। बाद में मोहल्ले के लोगों की मदद से जब आग पर कुछ हद तक काबू पाया गया, तब जाकर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। संयोग से घटना के वक्त परिवार के सदस्य घर के दूसरे हिस्से में सो रहे थे, जिससे किसी की जान नहीं गई। हालांकि अगर आग समय पर नहीं बुझाई जाती, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।घटना के बाद इलाके में दहशत और नाराजगी का माहौल है। स्थानीय लोग पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल आग लगाने के पीछे किसका हाथ है, इसका खुलासा नहीं हो सका है। सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी ने सोमवार को बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें