साहेबगंज में परिवार स्वास्थ्य मेला का भव्य शुभारंभ, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

साहिबगंज,झारखंड: शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर साहेबगंज सदर अस्पताल परिसर में परिवार स्वास्थ्य मेला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम का संचालन मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रवीन कुमार संथालिया एवं जिला कुष्ठ नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. किरण माला के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उपायुक्त महोदय ने परिवार नियोजन अपनाकर दो बच्चों तक सीमित रहने वाले लाभार्थियों को पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही, परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट सेवा देने वाले चिकित्सा पदाधिकारियों, नर्सिंग स्टाफ एवं फ्रंटलाइन वर्करों को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री हेमंत सती ने कहा कि “स्वास्थ्य मेला जैसे आयोजन समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का सशक्त माध्यम हैं। परिवार नियोजन केवल एक व्यक्तिगत निर्णय नहीं, बल्कि समाज के सामूहिक हित के लिए आवश्यक है। जनभागीदारी और स्वास्थ्य कर्मियों की सतत सक्रियता ही ऐसे अभियानों को सफल बनाती है।इस दौरान डॉ. किरण माला को विगत वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक 1008 लाभार्थियों का बंध्याकरण सफलतापूर्वक कराने हेतु विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया, जो उनके प्रतिबद्धता और समर्पण का परिचायक है।इस मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान,पूर्व सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया, विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, सम्मानित नागरिक एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें