बिष्टुपुर के होटल रेडिसन में आयोजित टेक्सटाइल कंपनी सियाराम की भव्य प्रदर्शनी में सूटिंग एंड सर्टिंग के नये प्रोडक्ट की हुई लॉचिंग।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: टेक्सटाइल मिलो के अग्रणी, प्रोडक्ट एवं भारत के सर्वश्रेष्ठ टेक्सटाइल कंपनी सियाराम की भव्य प्रदर्शनी होटल रेडिसन बिस्टुपुर में राजस्थान क्लॉथ एजेंसी के तत्वाधान में हुई। जिसमें सूटिंग एंड सर्टिंग के नये प्रोडक्ट की लॉचिंग हुई। जिसमे सीएरा, ब्रावीसा, टेंनेसे , वेरवा आदी प्रमुख प्रोडक्ट रहे । इस अवसर पर पूरे झारखण्ड के कपड़ा व्यवसाई इस प्रदर्शनी मे सम्मिलित हुए और इनके प्रोडक्ट की भरपूर सराहना की। मौके पर राजस्थान क्लॉथ एजेंसी के प्रोपराइटर अशोक सारस्वत ने कहा कि आगामी दिनो मे बाज़ार मे पूरी तरह से ये ब्राण्ड उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध रहेगी।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें