घाटशिला में आज माझी परगना महाल भवन में सोमेश सोरेन, उपचुनाव में उतरने का करेंगे आगाज, हूंकार भरते हुए करेंगे शंखनाद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उमेश कांत गिरि 
घाटशिला

घाटशिला विधायक सह शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आक्समिक निधन के बाद खाली हुए घाटशिला विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा एक बार फिर से अपनी पारम्परिक सीट पर काबिज होना चाहेगी। और इसको लेकर दिवंगत रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को झामुमो के द्वारा प्रोजेक्ट किया जा रहा है।  रिक्त विधानसभा सीट स्थान को पूर्व शिक्षा मंत्री सह घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के बड़े पुत्र सोमेश सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी द्वारा भरने की कवायद पूरे जोर-शोर से शुरू हो चुकी है।
देखा जाए तो यह कहना लाजमी होगा कि लगभग तीव्र गति से रेस हो चुकी है।
आज मंगलवार 2 सितंबर 2025 घाटशिला के पावड़ा स्थित माझी परगना महाल भवन में सोमेश सोरेन के आगमन को लेकर पूर्व से ही उप चुनाव की तैयारी पूर्ण रूपेण की जा चुकी है। केवल औपचारिकता बाकी है इसी के मद्देनजर सोमेश सोरेन आज घाटशिला पहुंचकर मांझी परगना महाल भवन में हूंकार भरते हुए उपचुनाव का शंखनाद घाटशिला के पावरा से करते हुए शुभारंभ करेंगे।
विधानसभा उपचुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसी आलोक में बीते कल यानि सोमवार 01 सितंबर 2025 को संपर्क कार्यालय में गहनता के साथ बैठक करते हुए तैयारी पर चर्चा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत द्वारा करते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की गई की उपचुनाव में पुर्व शिक्षा मंत्री के अधुरे पड़े सपनों को साकार करने की दिशा में एकजूतता के साथ जोर शोर से तैयारी में लग जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि मंगलवार 02 सितंबर 2025 को माझी परगना महाल भवन में शिक्षा मंत्री के बड़े पुत्र सोमेश सोरेन की भी प्रथम मर्तवे उपस्थित रहेगी। और वे सभी के साथ रूबरू होते हुए मुखातिब होकर बातचीत भी करेंगे। इसलिए उन्होंने पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारीयों, अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं सहित सभी को उपस्थित होने की अपील भी की है। इस बैठक में युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विक्टर सोरेन, घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू मुसाबनी प्रधान सोरेन, धालभुमगढ प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा, गुड़ाबांधा प्रखंड अध्यक्ष सुराई टुडू, महिला मोर्चा की पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुशील टुडू, महिला प्रखंड अध्यक्ष छाया रानी साव, मालती मुर्मू काजल डान विकास मजूमदार आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।
गौरतलब हो कि शिक्षा मंत्री घाटशिला विधायक रामदास सोरेन का निधन 15 अगस्त 2025 को हो गया है। जिससे घाटशिला विधानसभा सीट खाली हो चुकी हैं।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल व मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक ।

सावधान ! घाटशिला महाविद्यालय में रैगिंग करने वाले छात्रों की अब खैर नहीं, चलेगा अनुशासनात्मक कार्रवाई का मजबूत चाबुक, रैगिंग के खिलाफ चलाया गया जागरूकता मुहिम, महाविद्यालय परिसर में किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी हो, तत्काल मुझे सूचित दे- प्राचार्य डॉ० पी. के. गुप्ता।

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल व मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक ।

सावधान ! घाटशिला महाविद्यालय में रैगिंग करने वाले छात्रों की अब खैर नहीं, चलेगा अनुशासनात्मक कार्रवाई का मजबूत चाबुक, रैगिंग के खिलाफ चलाया गया जागरूकता मुहिम, महाविद्यालय परिसर में किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी हो, तत्काल मुझे सूचित दे- प्राचार्य डॉ० पी. के. गुप्ता।