अमाईनगर पुलिया पर तेज रफ्तार पिकअप वैन ने 06 गाय को कुचला।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उमेश कांत गिरी

घाटशिला

मुसाबनी प्रखंड के अमाईनगर में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जाता है कि मुसाबनी से घाटशिला की ओर तेज रफ्तार में जा रही पोल्ट्री मुर्गी से भरी एक पिकअप वैन ने अमाईनगर पुल पार करते समय ब्रिज पर सोई हुई लगभग छह गायों को कुचल दिया।

घटना के बाद ग्रामीणों ने पुल पर ही गाड़ी को घेर लिया और मुआवजे की मांग करने लगे। इसकी सूचना किसी ने घाटशिला थाना को दी, जिसके बाद थाना से एसआई जी.डी. भकत दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने में जुट गए। करीब दो घंटे तक समझाने-बुझाने के बावजूद ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।

इसी बीच झा.मु.मो. संगठन सचिव राज स्टेट से मोहम्मद जलील भी मौके पर पहुंचे और आपसी सहमति बनवाने की कोशिश की। अंततः देर रात करीब 12 बजे विधवा महिला दासी धीवर के पक्ष में गाड़ी मालिक से ₹14 हजार रुपये का मुआवजा देकर समझौता कराया गया।

घटना के दौरान हल्की-हल्की बारिश भी होती रही, बावजूद इसके बड़ी संख्या में ग्रामीण अमाईनगर पुल पर जुटे रहे। समझौते के बाद पुलिस ने लिखित सुलह पत्र थाना में जमा करने की बात कही।

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन घाटशिला स्थित राज स्टेट के एक मुस्लिम व्यक्ति की है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल व मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक ।

सावधान ! घाटशिला महाविद्यालय में रैगिंग करने वाले छात्रों की अब खैर नहीं, चलेगा अनुशासनात्मक कार्रवाई का मजबूत चाबुक, रैगिंग के खिलाफ चलाया गया जागरूकता मुहिम, महाविद्यालय परिसर में किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी हो, तत्काल मुझे सूचित दे- प्राचार्य डॉ० पी. के. गुप्ता।

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल व मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक ।

सावधान ! घाटशिला महाविद्यालय में रैगिंग करने वाले छात्रों की अब खैर नहीं, चलेगा अनुशासनात्मक कार्रवाई का मजबूत चाबुक, रैगिंग के खिलाफ चलाया गया जागरूकता मुहिम, महाविद्यालय परिसर में किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी हो, तत्काल मुझे सूचित दे- प्राचार्य डॉ० पी. के. गुप्ता।