उमेश कांत गिरी
घाटशिला
मुसाबनी प्रखंड के अमाईनगर में मंगलवार देर रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जाता है कि मुसाबनी से घाटशिला की ओर तेज रफ्तार में जा रही पोल्ट्री मुर्गी से भरी एक पिकअप वैन ने अमाईनगर पुल पार करते समय ब्रिज पर सोई हुई लगभग छह गायों को कुचल दिया।
घटना के बाद ग्रामीणों ने पुल पर ही गाड़ी को घेर लिया और मुआवजे की मांग करने लगे। इसकी सूचना किसी ने घाटशिला थाना को दी, जिसके बाद थाना से एसआई जी.डी. भकत दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने में जुट गए। करीब दो घंटे तक समझाने-बुझाने के बावजूद ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।
इसी बीच झा.मु.मो. संगठन सचिव राज स्टेट से मोहम्मद जलील भी मौके पर पहुंचे और आपसी सहमति बनवाने की कोशिश की। अंततः देर रात करीब 12 बजे विधवा महिला दासी धीवर के पक्ष में गाड़ी मालिक से ₹14 हजार रुपये का मुआवजा देकर समझौता कराया गया।
घटना के दौरान हल्की-हल्की बारिश भी होती रही, बावजूद इसके बड़ी संख्या में ग्रामीण अमाईनगर पुल पर जुटे रहे। समझौते के बाद पुलिस ने लिखित सुलह पत्र थाना में जमा करने की बात कही।
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन घाटशिला स्थित राज स्टेट के एक मुस्लिम व्यक्ति की है।
