चाईबासा: चाईबासा के सारंडा जंगल में आईईडी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हुए सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र लश्कर शहीद हो गए। बीती रात को राउरकेला के अपोलो अस्पताल में ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सीआरपीएफ 60 बटालियन के शहीद हेड कॉन्टेबल महेंद्र लश्कर असम के नगांव जिला के निवासी थे। कल नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ 60 बटालियन के और दो अधिकारी एसआई कौशल कुमार मिश्रा और एएसआई रामकृष्ण गागराई भी घायल हो गए थे। इन दोनों अधिकारियों का ईलाज राउरकेला के अपोलो अस्पताल में ईलाज चल रहा है। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।










