कुआं में गिरकर हाथी की मौत l

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बोकारो

जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुआ टांड़ थाना क्षेत्र के गोपो गांव में बीती रात उत्पात मचा रहा हाथी कुआं में गिरा, मुंह के बल कुआं में गिरने से मौत की संभावना जताई जा रही।

घटना लगभग दो बजे रात की है, जब उत्पात मचा रहा इकलौता हाथी किसानों की चारदीवारी तोडकर कर खेत बारी में घुसा। ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर भगाने के दौरान किसान रतिलाल महतो के कुआं में गिर गया। इस दौरान घर में सोया हुआ एक बुजुर्ग हाथी के चंगुल में आने से बाल-बाल बच गया। वहीं कुआं में गिरने से पूर्व हाथी खेत-बारी में लगे आलू सहित कई अन्य फसल को नुकसान पहुंचाया है।

 

Author:

news reporter chaibasa

Leave a Comment

और पढ़ें