दुमका को झारखंड की उपराजधानी का दर्जा प्राप्त है। इस वजह से प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम द्वारा दुमका में झंडोतोलन किया जाता है। पुलिस लाइन में राजकीय समारोह आयोजित होता है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दुमका


गणतंत्र दिवस समारोह 2025 को लेकर पुलिस लाइन में तैयारी पूरी हो चुकी हैं। जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस को लेकर शुक्रवार को फाइनल रिहलसल पुलिस लाइन में किया गया। डीसी ए दौड़े और एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने परेड का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर 25 जनवरी को दुमका पहुंचेंगे। मसानजोर में वन विभाग द्वारा निर्मित इको कॉटेज का उद्घाटन करेंगे। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन करेंगे। कार्यक्रम को लेकर पुलिस लाइन को सजाया गया है। विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली जाएगी, जिसका अवलोकन सीएम करेंगे। गणतंत्र दिवस पर समारोह स्थल से लेकर राजभवन और मुख्यमंत्री के दूसरे अन्य कार्यक्रमों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी किये जाने का प्रशासन ने दावा किया हैं। कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा।

MANOJ KUMAR
Author: MANOJ KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें