
रामगढ़ : जिले के पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ गौरव गोस्वामी ने राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंचे। जहां प्रिंसिपल के द्वारा बुके देकर उनका स्वागत किया गया। एसडीपीओ गौरव गोस्वामी द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच सिगरेट ,गांजा ,चरस,शराब नशा मुक्ति को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच जागरूक करने का कार्य किया। वहीं नशे की लत से होने वाली नुकसान को बताया गया और छात्र-छात्राओं से भी नशे के बारे में होने वाली बीमारियों की भी जानकारी ली।
वहीं छात्र-छात्राओं से अपील की की स्कूल में एक बॉक्स रहेगा जिसमें आप बिना नाम लिखे हुए जो भी नशे का व्यापार चल रहा है उसका नाम आप बॉक्स में लिखकर डाल दे उस पर हम कार्रवाई करेंगे। मौके पर पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता भी मौजूद थे ।
