
रामगढ़ : रामगढ़ जिला भाजपा इकाई द्वारा आज रामगढ़ समाहरणालय के समक्ष आक्रोश प्रदर्शन किया गया जिसमें राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद के अलावा भारी संख्या में भाजपा के समर्थित कार्यकर्ता मौजूद रहे। इन सभी का नेतृत्व करते हुए प्रदीप वर्मा एवं राकेश प्रसाद के अगुवाई में रामगढ़ उपयुक्त चंदन कुमार को इससे संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया। दरअसल यह आक्रोश प्रदर्शन पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालयों पर पाकिस्तानियों भारत छोड़ो के नारे के साथ संपन्न हुआ जिसका उद्देश्य झारखंड प्रदेश में वैध या अवैध तरीके से रह रहे पाकिस्तानियों को डिपोर्ट करना था। मौके पर राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा ने बताया कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर जो हमला हुआ वह कोई पर्यटकों पर हमला नहीं था वह सीधे-सीधे भारत पर हमला था, पाकिस्तान संपोषित आतंकवादियों ने जिस निशन्त तरीके से धर्म जाति और संप्रदाय पूछ पूछ कर लोगों की हत्या की ऐसा जघन्य हत्याकांड इस देश ने पहले कभी नहीं देखा था।
भारत सरकार ने आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में पूरे 140 करोड़ जनता के साथ आतंकवाद को सदा से पोषित करने वाले पाकिस्तान के विरुद्ध एक निर्णायक जंग प्रारंभ कर दी है, भारत एक निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है उसी क्रम में भारत सरकार ने एक आदेश दिया कि इस देश में रहने वाले सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वैध या अवैध तरीके से जैसे भी वे रहते है उन्हें भारत छोड़ना पड़ेगा, पूरे देश भर की सभी राज्य सरकारों ने इस आदेश को बड़ी गंभीरता से लेकर के पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित करने का काम प्रारंभ किया और उनको डिपोर्ट करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है, झारखंड प्रांत में अभी तक इस प्रकार का कोई गंभीर प्रयास होता नहीं दिखा है ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जी के नेतृत्व में प्रदेश ने तय किया कि इस राज्य की सोई हुई सरकार को जागने का समय आ गया है कि वो जागे और भारत सरकार के इस निर्णय का अनुपालन करें अपने राज्यों में, और इसलिए भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला इकाई के नेतृत्व में आज एक प्रदर्शन आयोजित किया गया और साथ ही साथ रामगढ़ उपायुक्त महोदय से एक आग्रह किया गया कि आप अपने जिले में कम से कम पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित करने का कार्य प्रारंभ करें और अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक पाए जाते हैं यहां निवास करते हुए तो उनको डिपोर्ट करने की कार्रवाई हो तो इस निमित्त जिला अध्यक्ष एवम प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व में एक आक्रोश प्रदर्शन आज आयोजित था उसी में भाग लेने हम आए है ।
