
जमशेदपुर : सरना धर्म कोड की मांग को लेकर 9 मई को जमशेदपुर में प्रस्तावित झामुमो का धरना प्रदर्शन रद्द कर दिया गया है। इस बात की जानकारी गुरुवार को साकची स्थित कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झामुमो के नेताओं ने दी। झामुमो के नेताओं ने बताया कि सरना धर्म कोड की उनकी पुरानी मांग है। इसी को लेकर पार्टी की केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर यह धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाना था। लेकिन सीमा पर युद्ध के हालत होने की वजह से पार्टी की केंद्रीय समिति के निर्देश पर यह कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। झामुमो नेताओं ने कहा कि सरना धर्म कोड की उनकी पुरानी मांग है। झामुमो नेताओं ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादी घटना हुई थी। उसको लेकर भारत ने पाकिस्तान पर आक्रमण किया हैं और उसको सही जवाब दिया है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए ।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक मंडली के संयोजक प्रमुख श्री बाघराय मार्डी, शेख बदरुद्दीन, प्रमोद लाल, सुनील महतो, पूर्व सांसद सुमन महतो, जिला परिषद की चेयरमैन बारी मुर्मू, पिंटू लाल, और काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
