
जमशेदपुर: जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना में लगातार वृद्धि हो रही है । ट्रैफिक व्यवस्था लचर होने के कारण लोगों की जान जा रही है । ताजा मामला साकची थाना अंतर्गत हाथी घोड़ा मंदिर के समीप का है , जहां तेज रफ्तार हाईवा ने एक बाईक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाईक पर सवार दो व्यक्तियों की घटना स्थल पर मौत हो गई । इनका नाम सूबेदार प्रसाद (50) और सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी रोहित सोरेन (40) के रूप में हुई है। दोनो बाइक से सोनारी लौट रहे थे कि तेज रफ्तार से आ रहे डम्पर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही दोनों ने दमतोड़ दिया। दोनों डिमना में लोडिंग अनलोडिंग का काम करते हैं और काम कर अपने घर की तरफ लौट रहे थे।
