जमशेदपुर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बर्मामाइंस के ईस्ट प्लांट बस्ती में 13 से 17 जून तक पहाड़ी पूजा का आयोजन हो रहा है जिसके मद्देनजर आज कमेटी के लोगों ने भूमि पूजन कर मां के आगमन की तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए कमेटी के सदस्य ने बताया कि पांच दिवसीय इस पूजा में प्रतिदिन तरह-तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भजन संध्या से लेकर आकर्षक झांकी और भंडारा श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया जाएगा।
