जमशेदपुर,, झारखंड : जमशेदपुर में शारदीय नवरात्रि की महादशमी पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। नौ दिनों तक मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद दशमी तिथि पर महिलाओं ने परंपरागत सिंदूर खेला कर देवी को भावभीनी विदाई दी।
वही भुईयांडीह पटेल क्लब मे जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू ने माता रानी को नमन कर सिंदूर अर्पित किया और सिंदूर खेला में भाग लिया।
वही पारंपरिक बांग्ला वेशभूषा में सजी महिलाओं ने बंगाली संस्कृति के अनुसार हर्षोल्लास के साथ सिंदूर खेला खेला। सभी महिलाओं ने इस सांस्कृतिक उत्सव को आत्मीयता और उमंग के साथ मनाया। सबने एक दूसरे को विजयादशमी और दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं और मंगलकामनाएं दीं।










