14 अक्टूबर को गोइलकेरा में देवेंद्र माझी की श्रद्धांजलि सभा में आएंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कार्यक्रम की तैयारी में जुटी सांसद जोबा माझी, सोनुवा और गोइलकेरा में बैठक कर कार्यकर्ताओं को दिए दिशा-निर्देश।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संतोष वर्मा / चाईबासा: जल, जंगल और जमीन आंदोलन के प्रणेता देवेंद्र माझी का शहादत दिवस 14 अक्टूबर को गोइलकेरा हाट मैदान में मनाया जाएगा। इसे लेकर विराट श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है। सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा मंत्री-विधायक और पार्टी के पदाधिकारी भाग लेंगे। श्रद्धांजलि सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए सांसद जोबा माझी तैयारी में जुट गई है। मंगलवार को सांसद ने सोनुवा के वन विश्रामागार और गोइलकेरा में प्रखंड सभागार में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की सफलता के लिए रणनीति बनाई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सांसद जोबा माझी ने कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता और समर्थकों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। कहा कि पदाधिकारी और पंचायत अध्यक्ष समर्थकों को अनुशासित ढंग से लाने और वापस पहुंचाने में खास योगदान देंगे। बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि सोनुवा से गोइलकेरा तक विभिन्न स्थानों पर श्रद्धांजलि सभा को लेकर तोरणद्वार लगाये जा रहे है। सांसद ने वाहनों की व्यवस्था और अन्य की जानकारी ली। सोनुवा की बैठक में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सागर महतो, दीपक प्रधान, अमित अंगरिया, यदुपति प्रधान, नरेंद्र मुंडा, अजय किशोर दास, अमर सिंह दिग्गी, प्रणव रजक, अश्विनी महतो, मांगता सुंडी, रामराय बोयपाई, अमीन माझी के अलावा गोइलकेरा बैठक में जिला उपाध्यक्ष अकबर खान, प्रखंड अध्यक्ष गणेश बोदरा, अघना कंडुलना, मुखिया उदय चेरेवा, सुखमती कोड़ा, प्रिंस खान, वसीम खान समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें