नक्सलियों ने छोटानागरा थाना क्षेत्र के बहदा गांव में एयरटेल की मोबाइल टावर को किया आग के हवाले

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

santosh verma/Chaibasa: बीती रात 13/14 अक्टूबर की मध्यरात्रि को भाकपा (माओवादी) नक्सलियों ने छोटानागरा थाना क्षेत्र के बहदा गांव स्थित एयरटेल मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, करीब दर्जनभर हथियारबंद नक्सली देर रात अचानक गांव पहुंचे। उन्होंने पहले ग्रामीणों को घरों में बंद रहने की चेतावनी दी, फिर टावर पर लगे पैनल और बैटरी उपकरणों में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। कुछ ही मिनटों में टावर धधक उठा और पूरे इलाके में लपटें दिखने लगीं। आग लगने के बाद टावर के उपकरणों के जलने और फटने से रह-रहकर तेज आवाजें आती रहीं। ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब एक बजे तक पूरे क्षेत्र में धमाकों जैसी आवाजें सुनाई दे रही थीं। टावर के चारों ओर धुआं फैल गया और बिजली की तारें जलकर टूट गई। इस वारदात के बाद ग्रामीण पूरी रात भय के साए में रहे। किसी ने अपने घरों से बाहर झांकने की हिम्मत तक नहीं की। घटना स्थल पर नक्सलियों ने कई पोस्टर और पर्चे भी छोड़े हैं, जिनमें उन्होंने अपने मारे गए साथियों का बदला लेने की चेतावनी दी है। पोस्टर में ऑपरेशन कगार के विरोध में 8 से 14 अक्टूबर तक प्रतिशोध सप्ताह और 15 अक्टूबर को झारखंड, बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम में कांड करने का आह्वान किया गया है। पोस्टर में साफ लिखा गया है । घटना के बाद बहदा गांव और आसपास के इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों के चेहरों पर डर साफ झलक रहा है। गांव के लोगों ने बताया रात में अचानक तेज आवाज सुनाई दी, फिर आग की लपटें दिखीं। हम सब बच्चे लेकर घर में दुबक गए। एक अन्य ग्रामीण ने कहा टावर के जल जाने से अब नेटवर्क पूरी तरह ठप हो गया है। मोबाइल से बात नहीं हो पा रही, बच्चों की ऑनलाइन क्लास बंद है, बैंक का काम ठप है, यूपीआई से लेनदेन रुक गया है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि नक्सली पुलिस के खिलाफ लड़ाई को जनता पर न थोपें। टावर जलाने से हमें ही परेशानी होती है, पुलिस को नहीं,एक युवक ने कहा जहां यह घटना हुई, वहां से छोटानागरा थाना और एक सुरक्षा कैंप महज़ कुछ किलोमीटर की दूरी पर है। इसके बावजूद नक्सली बिना किसी डर के गांव में घुस आए और डेढ़ घंटे तक तांडव मचाते रहे। पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, उन्होंने सुबह घटनास्थल की ओर रवाना होने की तैयारी शुरू की। हालांकि इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें