गंगा नारायण सिंह मेमोरियल स्कूल का वनभोज संपन्न, बच्चों ने किया जमकर मस्ती l

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मनोज कुमार

पोटका/पूर्वी सिंहभूम

पोटका प्रखंड के नारदा पंचायत अंतर्गत ढेंगाम मे संचालित गंगा नारायण सिंह मेमोरियल स्कूल की ओर से वार्षिक वनभोज का आयोजन शुक्रवार को हरिणा मंदिर परिसर मे आयोजित किया गया. इस वनभोज कार्यक्रम मे विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं के अलावा सभी शिक्षक उपस्थित हुये. मौके पर अतिथि के रूप मे पोटका के विधायक संजीव सरदार के अनुपस्थिति मे उनके अनुज भरत सरदार एवं पूर्व मुखिया चंका सरदार उपस्थित थे. यहां विद्यालय की प्राचार्य आरती सोरेन ने बताया कि गंगा नारायण सिंह मेमोरियल स्कूल आवासीय सुविधा के साथ अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होता है, जहां कक्षा नर्सरी से लेकर आठवी तक के पढ़ाई की आवासीय सुविधा है. उन्होंने बताया कि स्कूल ने नामांकण शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि विद्यालय मे शैक्षणिक गितिविधि के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्रयास किया जाता है. इस वनभोज के अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जमकर मस्ती किया. मौके पर शिक्षक शकुंतला टुडू, सावना मार्डी, छोटराई सबर, हाजाम मुर्मू, जयसेन सोरेन, रामेश्वर सरदार, उपेंद्र सरदार आदि उपस्थित थे.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।