पाकुर में एसडीओ ने देर रात शहर के होटलों और रेस्तरां में मारा छापा,मिलावटी खाद्य सामग्री और मिठाई की जांच के लिए लिया सैम्पल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़..


सिविल एसडीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम और पुलिस की जवानों ने देर रात शहर के कई होटल ,रेस्टोरेंट ,मिष्ठान के प्रतिष्ठान के साथ-साथ शराब दुकानों में जांच व छापेमारी अभियान चलाया गया..

इस दौरान दौरान खाद्य पदार्थ और मिठाई के सैंपल भी इकट्ठा किया गया.रेस्टोरेंट, होटल, मिठाई दुकानों में जाँच किया गया.इस दौरान फूड सेफ्टी ऑफिसर धनेश्वर हेंब्रम,अंचल अधिकारी भगीरथ महतो,नगर थाना प्रभारी समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.बताया गया कि नव वर्ष के दौरान लोगों को मिलावटी खाद्य पदार्थ और मिठाई पड़ोसी ना जाए इसको लेकर प्रशासन की ओर से सतर्कता बढ़ते हुए इन दुकानों का निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया कि नववर्ष के दौरान लोगों को मिलावटी सामान ना परोसे. साथ ही अधिकारियों ने खाद्य पदार्थ और मिठाई में मिलावटी रंग का इस्तेमाल नहीं करने, बासी खाद्य पदार्थ और मिठाई न बेचने की हिदायत दी गयीं.वही शराब विक्रेताओं को भी कई दिशा निर्देश दिए गए.अधिकारियों ने होटल और रेस्टोरेंट के किचन रूम का भी निरीक्षण किया.साफ सफाई दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया.मौके पर मौजूद सिविल एसडीओ साइमन मरांडी ने कहा कि फर्स्ट जनवरी नव वर्ष के दिन होटल, रेस्टोरेंट,मिठाई दुकान व शराब दुकानों में अत्यधिक भीड़ लोगों की होती है.और लोगों को मिलावटी खाद्य पदार्थ मिठाई ना बेची जाए इसको लेकर आज वृहद पैमाने पर निरीक्षण अभियान चलाया गया और अभियान के दौरान दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि दुकानदारों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात भी कही गई..

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool