भाजपा नेता रणजीत मार्डी ने पार्टी के सभी पदों सहित पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से दिया स्तीफा…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुसाबनी/झारखण्ड 


पार्टी की गतिविधियों से नाराज होकर मुसाबनी प्रखंड भाजपा एसटी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत मार्डी ने अपने पद सहित पार्टी के प्राथमिक सदयता
से स्तीफा दे दिया है।

भाजपा नेता रंजित मार्डी

रणजीत मार्डी ने अपना स्तीफा पत्र के माध्यम से भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव को सम्प्रेषित किया है।अपने स्तीफा पत्र में रंजीत मार्डी ने लिखा है की जिस उम्मीद को लेकर मैंने पार्टी का दामन थामा था कि पार्टी में रहकर मैं जनता की सेवा कर सकें, एसटी मोर्चा को मजबुत बना सकें, लेकिन पार्टी की ओर से मुझे यह अवसर प्राप्त नहीं हुआ। मैं नाम मात्र पद को लेकर पार्टी में नहीं रहना चाहता।

रंजित मार्डी द्वारा लिखा गा पाना स्तीफा पत्र

इस बार विधानसभा के चुनाव में मुझे पूरी तरह से उपेक्षित रखा गया। एसटी वोटर भोजपा के निर्णायक वोटर होते हैं। इसलिए एसटी मोर्चा को पद और प्रतिष्ठा, जिम्मेदारी एवं सम्मान दी जाए। एसटी मोर्चा की मजबूती में पूरी तरह से फोकस की जाए। इस्तीफा के इस आखिरी पल में पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेतागण, वरिष्ठ कार्यरता, एवं मेरे राजनीतिक गुरुजनों को मेरा आंतरिक प्रणाम, जोहार, जय श्री राम, पार्टी में आप सबों से मुझे बहुत कुछ सिखने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके लिए मैं आप सबों का आभारी हूँ।
पार्टी से अपने स्तीफा की प्रतिलिपि रंजीत मार्डी ने एसटी मोर्चा के जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष,
उपाध्यक्ष मुसाबनी मंडल अध्यक्ष आदि को भी प्रेसित किया है।

MANOJ KUMAR
Author: MANOJ KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool