चाईबासा…
चाईबासा के गुरुद्वारा में आज श्री गोविंद सिंह जी का 358वा प्रकाश पर्व मनाया गया जिसमें जमशेदपुर से आये हुए मनप्रीत के द्वारा कीर्तन किया गया उसके बाद लंगर का भी आयोजन किया गया जिसमें सहर से लेकर दूर दूर के लोग भी गुरुद्वारा आ कर लंगर ग्रहण किया वही गुरमुख सिंह ने झारखंड सरकार हेमंत सोरेन का शुक्रगुजार मानते हुए इन्हों ने कहा कि पहली बार इस पर्व में सरकारी छुट्टी का हेमंत सोरेन ने एलान किया जिस से हम सब बहुत खुश है इस पर्व को धूम धाम से मना रहे है