पोटका..
जिला खनन पदाधिकारी सतीश कुमार नायक ने कहा की अबैध रूप से तीन हाइवा बालू बिना चलान का परिवहन हो रहा था। जो कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर से पकड़ाया। वहीं मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।वहीं खनन विभाग के द्वारा लगातार छापेमारी चलता रहेगा ।कोवाली थाना में जब्त कर सभी हाइवा को रखा गया हैं।