महिला अंडर -19 टीम के लिए खिलाड़ियों का निबंधन कल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा


झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित होनेवाले अंतर जिला महिला अंडर -19 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पश्चिमी सिंहभूम टीम के चयन हेतु खिलाड़ियों का निबंधन कल शनिवार दिनांक 18.1.2024 को प्रातः 10:00 बजे से जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में होगा।पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि निबंधन हेतु खिलाड़ियों को अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साईज फोटो, डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र, पिछले तीन शैक्षणिक सत्र का अंक-पत्र, 10वीं बोर्ड का प्रवेश-पत्र एवं अंक-पत्र, आधार कार्ड, आधार अपडेट इतिहास एवं माता अथवा पिता का मतदाता पहचान पत्र के साथ आना अनिवार्य है। ये सभी दस्तावेजों की छाया प्रति के साथ-साथ मूल प्रति भी लाना अनिवार्य है। खिलाड़ियों के निबंधन के पश्चात सभी खिलाड़ियों के दस्तावेजों की जाँच की जाएगी। जाँच की प्रक्रिया में सभी आवश्यक दस्तावेज सही पाए जाने वाले खिलाड़ियों को ही चयन प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति होगी।

SUJEET KUMAR
Author: SUJEET KUMAR

news reporter chaibasa

Leave a Comment

और पढ़ें

रांची – मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी के संक्रमण की रोकथाम एवं चिन्हित मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।


रांची – मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी के संक्रमण की रोकथाम एवं चिन्हित मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।