चाईबासा
यह कार्यक्रम रुंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड चाईबासा द्वारा प्रायोजित था ।
कार्यक्रम में भारत के पूर्व राजदूत डॉक्टर दीपक बोहरा (I FS) उपस्थित थे।
उन्होंने सर्वप्रथम ग्रामीणों को बीच नव वर्ष का अभिवादन करते हुए सभी को जोहार एवं शुभकामनाएं दी भारतीय संस्कृति पर गर्व करते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया जिसे हिंदुस्तान ,भारत, आर्यवर्त ,आदि नामों से जाना जाता है, जो हमारे वैदिक सभ्यता से जुड़ा है । आज पूरा विश्व भारत के विकास पर चर्चा करता है तथा वर्तमान में भारत किस प्रकार विकास के ओर अग्रसर हो रहा है एवं आत्मनिर्भर की दिशा में बढ़ रहा है इसके बारे में बताया। बोहरा जी ने झारखंड के सांस्कृतिक परंपराओं एवं विचारधाराओं को भी ग्रामीणों के साथ साझा किया । साथ ही साथ उन्होंने ग्रामीणो से वादा करवाया कि वह आज से तंबाकू एवं शराब का सेवन नहीं करेंगे।
इस कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन महेश खत्री ने बताया की रोटरी क्लब चाईबासा के द्वारा समय-समय पर स्वास्थ्य , शिक्षा एवं पर्यावरण से संबंधित कार्यक्रम होते रहते हैं ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से रोटरी सचिव सुशील चौमाल,अनिल शर्मा ,कविता शर्मा ,सुनीत खिरवाल, नरेंद्र ठक्कर ,हिना ठक्कर, सुशील मुंधडा, रमा मुंधडा, राजेश राठौर, अंजू राठौर ,रमेश दत्तानी, भरत देवगम,जगदीश देवगम एवं पाम्पाडा गांव के मुंडा का सक्रिय सहयोग रहा ।
Author: SUJEET KUMAR
news reporter chaibasa