जमशेदपुर
श्री श्री दक्षिणेश्वरी काली मंदिर समिति, इस्ट प्लांट बस्ती की प्रथम स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मंदिर प्रांगण से गाजे बाजे के साथ दोमुहानी के लिए कलश यात्रा निकाली गई.
जिसमें सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए. दोमुहानी से कलश में जल भर कर महिलाएं मंदिर आई जहां पुरोहित द्वारा संकल्प कराया गया.दोमुहानी से लाए गए जल से मां काली का स्नान कराने के साथ ही पुरोहितों द्वारा मां का भव्य श्रृंगार के पश्चात विधि विधान से पूजा किया गया. इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष गलविंदर सिंह ग्वाले ने बताया कि 17 जनवरी 2024 को मंदिर में मां काली की प्रतिमा की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा किया गया था. मां काली की स्थापना के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम मां का भव्य श्रृंगार, पूजन एवं भंडारा का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि आज (17 जनवरी) शुक्रवार को कलश यात्रा एवं माता का भव्य श्रृंगार के साथ पूजन किया गया. वहीं महा प्रसाद व भंडारा का आयोजन 18 जनवरी शनिवार को किया जाएगा.