जमशेदपुर में जुगसालाई की सराहनीय पहल,सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात सुरक्षा के प्रति लोगो क़ो किया जागरूक l

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • थाना प्रभारी राजन सिंह और टाटा स्टील के सहयोग से आयोजित यह अभियान एक सकारात्मक संदेश समाज देगा ।

जुगसलाई/जमशेदपुर

जमशेदपुर के जुगसलाई ट्रैफिक पुलिस ले द्वारा सड़क दुर्घटना रोकने और इससे होने वाले जानमाल के नुकशान के प्रति लोगों को अवगत कराने के लिए अनूठी पहल शुरू की गई है। दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों के द्वारा हेलमेट न पहनने वालों को ट्रैफिक पुलिस के द्वारा गुलाब फूल और माला पहनाकर वैसे लोगों को लज्जित किया और अनोखा तरिका अपनाया गया l इस अवसर पर लोगो क़ो ट्रैफिक नियमों के  पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया गया l

 

इस अभियान को लेकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि इससे न केवल लोग अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक होंगे, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी।

Author:

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।