जमशेदपुर में जुगसालाई की सराहनीय पहल,सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात सुरक्षा के प्रति लोगो क़ो किया जागरूक l

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • थाना प्रभारी राजन सिंह और टाटा स्टील के सहयोग से आयोजित यह अभियान एक सकारात्मक संदेश समाज देगा ।

जुगसलाई/जमशेदपुर


जमशेदपुर के जुगसलाई ट्रैफिक पुलिस ले द्वारा सड़क दुर्घटना रोकने और इससे होने वाले जानमाल के नुकशान के प्रति लोगों को अवगत कराने के लिए अनूठी पहल शुरू की गई है। दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों के द्वारा हेलमेट न पहनने वालों को ट्रैफिक पुलिस के द्वारा गुलाब फूल और माला पहनाकर वैसे लोगों को लज्जित किया और अनोखा तरिका अपनाया गया l इस अवसर पर लोगो क़ो ट्रैफिक नियमों के  पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया गया l

 

इस अभियान को लेकर ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया कि इससे न केवल लोग अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक होंगे, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी।

MANOJ KUMAR
Author: MANOJ KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें

रांची – मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी के संक्रमण की रोकथाम एवं चिन्हित मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।


रांची – मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) बीमारी के संक्रमण की रोकथाम एवं चिन्हित मरीजों के इलाज की व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।