
झारखंड

सरकार के भू राजस्व निबंधन एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरूवा ने गुरुवार को चाईबासा परिसदन में खास महल लीज धारियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान पश्चिमी सिंहभूम खास महल प्लीज धारी संघ के संयोजक और अधिवक्ता अमरेश कुमार साव ने द्वारा मंत्री दीपक बिरूवा को लीज नवीकरण को लेकर हो रही परेशानियों के बारे में अवगत कराया और एक मांग पत्र सौंपा। इसके बाद मंत्री ने बारी-बारी से कई लीज धारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और सरकार क्या कर सकती है इसके बारे में सुझाव मांगा। बैठक के दौरान लीजधारियों ने लीज की जमीन को फ्री होल्ड करने की मांग रखी। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि यदि फ्री होल्ड करने में कोई अड़चन आ रही हो तो 99 साल का लीज दिया जाय और नवीकरण की प्रक्रिया को सब की सुविधा के अनुसार थोड़ा आसान बनाया जाए।चाईबासा के लीज धारियों की बातों और सुझाव को सुनने के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री दीपक बिरूवा ने कहा कि अंग्रेजों के समय से चली आ रही लीज की प्रक्रिया बहुत जटिल हो गई है। इसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने एक कमेटी बनाई है। कमेटी की फाइनल रिपोर्ट अभी नहीं आई है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर एक नीतिगत निर्णय लेते हुए लोगों को समस्या से निजात दिलाने का मेरा और सरकार का प्रयास होगा। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद कोई अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
