
चाईबासा : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे जनहित के मुद्दों पर निडर और सजग प्रहरी हैं. लगातार क्षेत्र भ्रमण और मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से उन्हें सूचना मिली थी कि नोवा मेटल्स कंपनी नोवामुंडी और आस-पास के क्षेत्रों में बंद पड़े आयरन ओर माइंस और क्रशर कंपनियों से अवैध रूप से आयरन और लोहा चुराया जा रहा है. उसे ओडिशा व अन्य क्षेत्रों में अवैध रूप से बेचने का काम किया जा रहा है. मधु कोड़ा की सजगता और स्थानीय जनता के सहयोग से नोवा मेटल्स कंपनी नोवामुंडी क्षेत्र में छह ट्रकों में लदे अवैध आयरन स्लैग को पकड़ा गया. वही वाहन चालकों के पास वैध दस्तावेज नहीं थे. मामला पूरी तरह अवैध खनन और तस्करी का प्रतीत हुआ. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस को खबर की. ट्रकों को जब्त करवाकर प्रशासन को सच्चाई से अवगत कराया.
उन्होंने झारखंड सरकार और प्रशासन की चुप्पी पर भी गंभीर सवाल उठाए. जनता बंद पड़े माइंस को खोलने की मांग कर रही है, वहीं सरकार और प्रशासन अवैध खनन पर मौन है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की सरकार को जल, जंगल, जमीन की रक्षा का दावा करते हुए भी अवैध खनन रोकने में कोई रुचि नहीं है. चेतावनी दी कि यदि सरकार इस दिशा में ठोस और स्थायी कदम नहीं उठाती है तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर अवैध उत्खनन और भ्रष्टाचार के विरुद्ध आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए कटिबद्ध है और यह लड़ाई अंतिम सांस तक जारी रहेगी.
