मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन सदन में ऑनलाइन माध्यम से सभी जिला के उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक की ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली :  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने शनिवार को निर्वाचन सदन में ऑनलाइन माध्यम से सभी जिला के उपनिर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक के उपरांत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देश के सभी राज्यों के निर्वाचन संबंधी पदाधिकारियों को नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) में ट्रेनिंग देने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में झारखंड के बीएलओ, वालेंटियर एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) के 312 सदस्य की टीम अपने एक्सपेरिएंस शेयर के लिए नई दिल्ली स्थित IIIDEM में 19 एवं 20 मई दो दिवस के लिए जाएंगे। इस हेतु सभी संबंधित जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारी अपने जिले के बीएलओ, वालेंटियर एवं बैग के सदस्यों को चयनित करते हुए उनकी सूची सोमवार तक उपलब्ध करा दें जिससे अग्रतर कार्रवाई की जा सके ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें