डुमरिया में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 180 लीटर शराब और 200 लीटर स्प्रिट बरामद 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के डुमरिया थाना अंतर्गत भागाबंधी ग्राम में पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी में एक अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. यह कार्रवाई सहायक आयुक्त, उत्पाद के आदेशानुसार गुप्त सूचना पर की गई. टीम जब भागाबंधी ग्राम में पहुंची तब एक गैरेजनुमा मकान के सामने ओमनी वैन खड़ी हुई दिखाई दी. जांच करने पर उसमें चार पेटी ‘Kings Gold’ ब्रांड की शराब जब्त की गई. बोतलों पर ‘फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश’ अंकित था, जो अंतरराज्यीय तस्करी की ओर इशारा करता है। यहां से पुलिस और उत्पाद की टीम ने एक अभियुक्त नरेंद्र महतो को पकड़ा. उसकी निशानदेही पर पास ही एक अवैध गोदाम में छापा मारा, जहां से 16 पेटी शराब बरामद की गई. इसके बाद पथरासाई गांव के एक झाड़ीदार इलाके से 200 लीटर स्प्रिट, बड़ी मात्रा में खाली बोतलें, स्टिकर, ढक्कन और अन्य पैकेजिंग सामग्री बरामद की गई. इस प्रकार कुल 20 पेटी शराब (प्रत्येक में 9 लीटर के हिसाब से 180 लीटर शराब) और 200 लीटर स्प्रिट जब्त की गई.इस संयुक्त छापेमारी में डुमरिया थाना प्रभारी सुगना मुंडा, उत्पाद निरीक्षक रामदास भगत, अवर निरीक्षक मोहम्मद गुफरान और गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे. इस मामले में अभियुक्त डुमरिया के डेराकोचा पियरासाई गांव निवासी नरेंद्र महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है

.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें