झारखंड खैनी के पार्टनर के दो ठिकानों पर आयकर का छापा ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा : झारखंड खैनी के पार्टनर नितिन प्रकाश और पंकज खिरवाल के घर पर आयकर विभाग की टीम छापामारी कर रही है। 6 गाड़ियों में सवार होकर विभाग की दो टीम शुक्रवार को चाईबासा पहुंची और छापामारी कर  कार्रवाई शुरू कर दी गई। नितिन प्रकाश के नीमडीह स्थित आवास और पंकज खिरवाल के यूरोपीय क्वार्टर स्थित आवास में दो अलग-अलग टीमों द्वारा छापामारी की जा रही है। छापामारी की कार्रवाई किस मामले में की जा रही है इसकी कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। आपको बता दें कि झारखंड खैनी के दोनों पार्टनर नितिन प्रकाश और पंकज खिरवाल के और भी कई कारोबार चाईबासा और आदित्यपुर में है। राइस मिल और चना दाल, सत्तू और बेसन की फैक्ट्री है। किस व्यापार को लेकर आयकर विभाग की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है। इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। छापामारी की कार्रवाई आज भी चल रही है।दोनो कारोबारी मंत्री दीपक बिरुवा के काफी करीबी माने जाते है।छापामारी से व्यवसाईयों में हड़कंप मचा है ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें