भरनो प्रखंड के पड़कीटोली गांव के पतरा में एक जंगली भालू के प्रवेश से ग्रामीण भयभीत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झारखण्ड: गुमला जिले के भरनो प्रखंड के दक्षिणी भरनो पंचायत अंतर्गत पड़कीटोली गांव में शनिवार को एक जंगली भालू के पहुंचने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। किसान दुचला के बगीचे में भालू के दाखिल होते ही सैकड़ों ग्रामीण उसे देखने के लिए मौके पर जमा हो गए। भीड़ ने बगीचे को चारों ओर से घेर लिया, जिससे भालू वहां फंसा रह गया और लोग उसे पत्थर मारने लगे।घटना की सूचना पर बसिया वन विभाग की टीम वनपाल लिबनुस कुल्लू के नेतृत्व में छह सदस्यीय क्यूआरटी के साथ मौके पर पहुंची। टीम ने स्थानीय लोगों से भालू के पास न जाने और उसे परेशान न करने की अपील की। मारासिल्ली पंचायत के मुख्या सुकेश उरांव ने भी ग्रामीणों से संयम बरतने और भालू की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर भालू उग्र हो गया तो जान माल का नुकसान हो सकता है।

 

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें