
रांची : झारखण्ड सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की ओर से रांची मे आज से पांच दिवसीय जनजातीय एवं क्षेत्रीय संगीत और नृत्य कार्यशाला की शुरुआत हुई। कार्यशाला का उद्घाटन रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा ने किया. कार्यशाला कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने अखरा की पूजा के साथ किया। जिसके बाद स्थानीय कलाकारों ने गीत संगीत के कई आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।इस कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञ कलाकारों द्वारा युवाओं को क्षेत्रीय कला संस्कृति की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान क्षेत्रीय संगीत के कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी।
मौके पर कुलपति अजीत सिन्हा ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं मे क्षेत्रीय कला संस्कृति के प्रति रूचि पैदा करना है।
