
रामगढ़ : रामगढ़ पुलिस ने कोयलांचल के चर्चित राहुल दुबे गैंग के चार अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा है। इन अपराधियों ने राहुल दुबे के इशारे पर रंगदारी के लिए रामगढ़ थाना क्षेत्र के सीसीएल सिरका रोड सेल में गोली बारी करके खड़े ट्रक में पहले आग लगाई थी । इसके बाद पतरातू के रेलवे साइडिंग में रंगदारी को लेकर फायरिंग करके दहशत फैला दी थी। अपराधियों के पास से दो 7.65 एमएम का पिस्टल, तीन जिंदा 3 राउंड गोली, तीन मैगजीन , 5 मोबाइल और एक बाइक बरामद किया गया है। पकड़े गए अपराधियों में सनी सिंह उर्फ सौरव कुमार सिंह हज़ारीबाग जिला के गिद्दी थाना क्षेत्र के रेलिगढ़ा का निवासी है जबकि अनुज कुमार ग्राम टेरपा थाना पतरातू ,सनोज कुमार ग्राम टेरपा पतरातू और मिशन कुमार उर्फ सूरज ग्राम सांकुल थाना पतरातू क्षेत्र का रहने वाला है।
