शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लापरवाही उजागर करने पर बीजेपी नेता हिरासत में ,सदर थाना में हंगामा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हजारीबाग : शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लापरवाही का मामला और भी उलझता नजर आ रहा है। बता दे की अस्पताल की लापरवाही और अनियमितता मामला को उजागर करने वाले भाजपा नेता अर्जुन साव को बीते देर रात्रि सदर थाना पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना लाई है। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर हजारीबाग के बीजेपी सांसद मनीष जायसवाल, भाजपा विधायक प्रदीप प्रसाद के अलावे सैकड़ो भाजपा समर्थक सदर थाना परिसर पहुंचे और उन्होंने थाना प्रभारी से वार्ता की। बात नहीं बनने पर सभी थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं । भाजपा सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि झारखंड सरकार और स्वास्थ्य मंत्री अन्याय कर रहे हैं। अस्पताल की समस्या को उठाने वाले और समस्या को लेकर चिकित्सक से बात करने वाले समाजसेवी अर्जुन साव को पुलिस ने बिना नोटिस जारी किए, बिना कोई FIR का देर रात्रि उनके घर से उठाकर हिरासत में लेते हुए थाने लाकर पूछताछ कर रही है। जो बिल्कुल न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे संविधान में इसकी कहीं उल्लेख भी नहीं है। आज राज्य की सरकार काफी गलत कर रही है। राज्य की सरकार स्वास्थ्य विभाग आम जनता के आवाज को दबाने का काम कर रही है, लेकिन हम लोग इसे बिल्कुल भी दबने नहीं देंगे। इस मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच काफी आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें